Madhya Pradesh

भोपालः मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म, सीएम मोहन यादव ने किया नामकरण

मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी बछिया को दुलार करते हुए मोहन यादव

– कमला के नाम से जानी जाएगी नवजात बछिया

भोपाल, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन साक्षात् लक्ष्मी के रूप में मुख्यमंत्री निवास में जन्मी नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया। उन्होंने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया। अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ‘कमला’ नाम से जानी जाएगी। ‘कमला’ पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई। सभी गायों के साथ ‘कमला’ को भी तिलक लगाकर निवास में उसका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ‘कमला’ को गोद मे लेकर दुलार किया और मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न खिलाकर कमला के आगमन पर अपनी आत्मीय खुशी जाहिर की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top