

भोपाल, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में चल राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2025 के तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित तितली अवलोकन शिविर में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल के 57 एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के 13 प्रतिभागी शामिल हुए। शिविर में प्रतिभागियों ने तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये। इनमें रेड पिरोट, कॉमन क्रो, स्ट्राइपड टाइगर, प्लेन टाइगर, कॉमन सरूलीन, ब्लू टाइगर, कॉमन ग्रास एलो, लेमन पैन्सी के बारे में विषय-विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।
वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक खजाने की खोज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार की तितलियों, पक्षियों, गिद्धों, स्तनपायी जीव जंतुओं से संबंधित प्रतिभागियों को (क्लू) सुराग दिये गये एवं उनका प्रश्नोत्तरी टेस्ट लिया गया। प्रतिभागियों के लिये नीडम एवं बटरफ्लाई पार्क में विभिन्न क्लू को छुपाया गया, जिन्हे उनके द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा-1 से महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने काफी उत्साह से भाग लिया।
वन्यजीव’ विषय पर मेंहदी एवं पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता सुबह 10 से 11.30 बजे तक आयोजित की गई। मेहंदी प्रतियोगिता में 32 एवं पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने विभिन्न वन्यप्राणियों की पेंटिंग बनाई और उन्हें वन्यजीव संरक्षण से जोड़ा।
वन विहार संचालक विजय कुमार के नेतृत्व में वन्यजीव सप्ताह में स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुदेश वाघमारे, से.नि. उप वन संरक्षक, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार डॉ. रूही हक ने किया।
4 अक्टूबर के कार्यक्रम
वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन शनिवार, 4 अक्टूबर को सुबह 6 से 8.30 तक विशेष वंचित वर्ग/दिव्यांग बच्चों के लिये पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन होगा एवं सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक कक्षा-5 से 8 एवं कक्षा-9 से महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों के लिये वन विहार विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी।
वन्यजीव सप्ताह में सुबह 9 से 11 बजे तक कक्षा 5 से 8 तक ‘वन एवं वन्यजीव’ विषय पर तथा कक्षा 9 से महाविद्यालीयन स्तर के लिये पौराणिक कथाओं में वन्यजीव विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये युवा संसद का आयोजन भी होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
