Madhya Pradesh

भोपालः एक ही भवन से चलने वाले कॉलेजों पर बरकतउल्ला विवि हुआ सख्त, एनएसयूआई लंबे समय से कर रही थी कार्रवाई की मांग

बरकतउल्ला विवि

भाेपाल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए संबद्ध सभी महाविद्यालयों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव (अकादमिक) द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय के संज्ञान में यह मामला आया है कि अनेक संबद्ध महाविद्यालय यूजीसी, एआईसीटीई, बीसीआई, एनसीटीई, आरसीआई एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। विशेषकर, एक ही भवन में कई पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित है।

एनएसयूआई भोपाल जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने मंगलवार काे बताया कि लंबे समय से एनएसयूआई लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी। कई कॉलेज एक ही बिल्डिंग में कई कोर्स संचालित कर रहे थे और यहां तक कि अन्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध कोर्स भी चला रहे थे, जोकि नियम विरुद्ध है। इस संबंध में हमने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी शिकायत की थी और मांग की थी कि ऐसे सभी महाविद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो तथा संबद्धता प्राप्त सभी कॉलेजों को नियम पालन के लिए निर्देशित किया जाए। अक्षय तोमर ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह अच्छी पहल है कि विश्वविद्यालय ने फर्जी और नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रहे कॉलेजों पर शिकंजा कसने की शुरुआत की है। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी।”

एनएसयूआई चलाएगी विशेष अभियान

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सैकड़ों कॉलेज ऐसे हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। एनएसयूआई बहुत जल्द प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाएगी जिसके तहत एक ही बिल्डिंग में कई कोर्स संचालित करने वाले और फर्जी तरीके से चल रहे महाविद्यालयों के खिलाफ छात्र-छात्राओं को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top