Madhya Pradesh

भोपालः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत मॉप-अप राउंड में बच्चों को एल्बेन्डाज़ोल की दी खुराक

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत मॉप-अप राउंड में बच्चों को एल्बेन्डाज़ोल की दी खुराक

भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के अंतर्गत मॉप-अप राउंड का आयोजन किया गया। इस अवसर कार्यालय के उन बच्चों (आयु वर्ग 01 से 19 वर्ष) को एल्बेन्डाज़ोल की खुराक दी गई, जो 23 सितम्बर 2025 को निर्धारित तिथि पर दवा नहीं ले पाए थे। साथ ही प्रजनन आयु वर्ग (20 से 49 वर्ष) की महिलाओं को भी एल्बेन्डाज़ोल की खुराक उपलब्ध कराई गई।

अधिकारियों ने इस अवसर पर संदेश दिया कि यह पहल बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने तथा कृमि संक्रमण से बचाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नियमित दवा सेवन से बच्चों की पढ़ाई, पोषण स्तर और समग्र स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि “हम सब मिलकर कृमि संक्रमण के चक्र को तोड़ सकते हैं और अपने बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।”

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top