
– सार्थक ऐप पर दर्ज उपस्थिति से वेतन आहरण करने के लिए सिविल सर्जन को दिए निर्देश
भोपाल, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा द्वारा गुरुवार को शहर की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल डिस्पेंसरी बागसेवनिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोकता, संजीवनी क्लीनिक हबीबिया स्कूल में चिकित्सकों के न मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी चिकित्सकों के सात दिनों की वेतन कटौती भी की गई है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी भेजी जा रही है।
निरीक्षण में सुबह 9:30 बजे सिविल डिस्पेंसरी बागसेवनिया में संस्था प्रभारी डॉ. स्मिता लाड अनुपस्थित मिली। सीएमएचओ द्वारा डॉ. लाड की उपस्थिति का मिलान सार्थक एप एवं उपस्थिति रजिस्टर से किया गया। संबंधित चिकित्सक की अक्टूबर माह में सार्थक एप में दर्ज उपस्थित की जानकारी के सत्यापन और उसके अनुरूप वेतन आहरण को लेकर सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है।
वहीं, सुबह 10:30 बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोकता में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सलोनी सिंह अनुपस्थित मिली। जबकि सार्थक एप पर उनकी उपस्थिति दर्ज थी। इस सम्बन्ध में सीएमएचओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी प्रकार सुबह 11:30 बजे तक संजीवनी क्लिनिक हबीबिया स्कूल न पहुंचने पर डॉ. समरीन खान को भी नोटिस जारी किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ओपीडी के निर्धारित समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है। लगातार तीन नोटिस के बाद भी कार्य में सुधार न होने पर संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भेजी जाएगी। वेतन आहरण करने के पूर्व सार्थक ऐप से उपस्थित का मिलान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर