Madhya Pradesh

भोपालः सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में 24 घंटे उपचार

रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं का औचक निरीक्षण

– आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्थाओं को किया जा रहा और बेहतर

भोपाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में मरीजों को 24 घंटे उपचार मिल रहा है। यहां रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं का जायजा लेने के लिए सीएमएचओ भोपाल डॉ. मनीष शर्मा द्वारा रविवार की रात 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में नियमित ओपीडी संचालित पाई गई। अस्पताल में चिकित्सक सहित 6 लोगों का स्टाफ मौजूद मिला। रात के समय ओपीडी में मरीज भी मिले।

रविवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद अस्पताल में निर्धारित ड्यूटी अनुसार स्टाफ उपस्थिति पाया गया। एक सप्ताह पहले संस्था के निरीक्षण के दौरान रात की ओपीडी बंद मिलने पर सीएमएचओ ने कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए पूरे अस्पताल स्टाफ को नोटिस जारी किया था।

सीएमएचओ द्वारा की गई कार्यवाही और नियमित पर्यवेक्षक के कारण स्वास्थ्य संस्थानों की ओपीडी एवं स्टाफ की उपस्थिति में निरंतर सुधार दिखाई दे रहा है। सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हताईखेड़ा में चिकित्सकों, पैरामेडिकल सहित 40 से अधिक लोगों का स्टॉफ उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान डॉ शर्मा ने अस्पताल अधीक्षक को स्टाफ की 24×7 ड्यूटी रोस्टर बनाकर सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही रात के समय में अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top