
सुलतानपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर वासियों को शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह इनडोर स्टेडियम की सौगात दी है। श्री सिंह ने फावड़े से खुदाई इनडोर स्टेडियम का भूमि पूजन किया। शहर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में 5 करोड़ 75 लाख से यूपीपीसीएल स्टेडियम बनाएगी । भारत से विदेश जाने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
श्री सिंह ने बताया कि मेधावियों के रियाज में समस्या ना आए और सुल्तानपुर के बच्चे राष्ट्रीय पटल पर अपने प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व में मैंने मुलाकात की थी और उनसे इनडोर स्टेडियम मांगा था । जिस पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस मौके पर जिला बालीवाल संघ के सचिव पंकज द्विवेदी स्थानीय सभासद रमेश सिंह, भाजपा नेता बबिता तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
