Chhattisgarh

कुरुद में 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास

नवीन सिविल अस्पताल के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित अतिथि।

धमतरी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुरुद विकासखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में सोमवार को लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल (उन्नयन) का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। यह अत्याधुनिक अस्पताल भवन 17 करोड़ से अधिक की लागत से पांच मंजिला बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कुरुद क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी। लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने की। विधायक चंद्राकर ने कहा कि कुरुद को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। इससे यहां स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार होगा।

विशिष्ट अतिथियों में अरुण सार्वा, अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, दीपक महस्के, अध्यक्ष छग मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ज्योति भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका, गीतेश्वरी साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद, नेहरू निषाद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग इसके अलावा अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मालूम हो कि कुरुद क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से सिविल अस्पताल के उन्नयन की मांग कर रहे थे। कुरुद में 100 बिस्तरों वाले नवीन सिविल अस्पताल भवन के बन जाने से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा