Uttrakhand

कांवडि़यों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न: दुर्गेशानंद

भाेजन िवतिरत करते हुए्

हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास में देशभर से आने वाले कांवडि़यों की सेवार्थ श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट ने मानव कल्याण आश्रम में महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती के सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त भोजन भंडारा अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ हुआ।

अन्न क्षेत्र शुभारम्भ के अवसर पर महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है। शिव पूजन एवं जलाभिषेक हेतु पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार पधार रहे कांवडि़यों की सेवा का विशेष महत्व है। कांवडि़यों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। श्रावण मास में कांवडि़एं दूरदराज से तीर्थनगरी हरिद्वार में आकर यहां से भगवान शिव को समर्पित करने गंगाजल लेकर जाते हैं ऐसे श्रद्धालु शिवभक्त कांवडि़यों में भोजन प्रसाद वितरित करना परम कल्याणकारी है।

श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज द्वारा स्थापित धार्मिक संस्था है। जो धार्मिक क्रिया कलापों के साथ-साथ विगत 70 वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है।

इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनंत, आनंद, ब्रह्मजीत, रामजी, महेंद्र, मिथलेश एवं श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने आदि ने भोजन भण्डार वितरण में सहयोग प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top