
नवादा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती का आयोजन सोमवार को नवादा के भोजपुरी सिटी पैलेस में किया गया। मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या पासवान ने की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जेडीयू नराजेन्द्र प्रसाद ज्योति व मनोहर पासवान उपस्थित थे। अनेकों पासवान समाज के लोग कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में भागीदार बने।
डॉ अनुज सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री भारतीय राजनीति तथा समाज के अमूल्य धरोहर थे जिनके विचार आज ही प्रासंगिक हैं। भोला पासवान शास्त्री का जन्म जिला पुर्णिया के बैरगाछी गांव में एक गरीब परिवार में हुआ। वे गांधी जी के आहवान पर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिए और देश आजाद हुआ तो राजनीति के उच्च शिखर पर पहुंचे तथा बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री बने। अपने जीवन काल में इन्होंने रहने के लिए एक झोपडी तक नहीं बनाया।
ज्योति पासवान ने कहा कि शास्त्री जी ऐसे महान व्यक्ति थे जिनके मरने के बाद इनके टूटे हुए बक्से में मात्र 11 रुपया मिला जिससे कफ़न भी नहीं हो सकता था, तब बिहार सरकार ने जिला अधिकारी को आदेश दिया कि सरकारी खर्चे पर इनका अंतिम संस्कार एवं श्रद्ध किया जाए। तब उनका अंतिम संस्कार और श्रद्ध हुआ। भोला पासवान शास्त्री ईमानदार राजनेता और समर्पित गांधीवादी थे, जिन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय, शिक्षा और समान अवसरों के लिए आवाज़ उठाई।
उनका जीवन और जनसेवा की भावना हम सबके लिए प्रेरणा है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
