Haryana

भिवानी की अध्यापिका को इंसाफ की मांग पर जींद-पटियाला हाईवे पर लगाया जाम

नैशनल हाईवे पर बस स्टैंड के सामने जाम लगाए हुए युवा।

जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना में ग्रामीण युवाओं ने भिवानी में हुई अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले में मंगलवार को जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने मांग की कि मनीषा की मौत के जिम्मेदार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जाम लगने की सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और सदर थाना प्रभारी पूर्ण दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाए बैठे युवाओं से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन युवाओं ने जाम नहीं खोला। जाम लगने के कारण नैशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस दौरान युवा अपने हाथों में मनीषा को इंसाफ दो के नारे लिखे बैनर भी लिए हुए थे। युवाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अब मनीषा की मौत के मामले को सुसाइड केस बता रही है और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। युवाओं का कहना है कि पुलिस अब कह रही है कि मनीषा के साथ कोई रेप नहीं हुआ है और उसने सुसाइड किया है जबकि यह बिल्कुल गलत है।

बस स्टैंड से भी कोई भी बस बाहर नहीं जा सकी जिस कारण यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात को दूसरे रोड से डायवर्ट कर दिया और जाम में फंसे वाहनों को अन्य रास्तों से अपने गंतव्य को रवाना किया लेकिन जाम लगाए बैठे युवा हाईवे पर ही डटे रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। बाद में डीएसपी नरवाना कमलदीप राणा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी युवाओं से बातचीत कर जाम खोलने की अपील की लेकिन जब युवाओं ने जाम नहीं खोला तो पुलिस ने हलके बल का प्रयोग करके युवाओं को नैशनल हाईवे से तितर-बितर किया और जाम खुलवा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top