हल्द्वानी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानीबाग में पुल के पास भारी मलबा आने से भीमताल मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते सुबह पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे भीमताल की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार मार्ग पूरी तरह से दोपहर तक ही सुचारू हो पाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
