
मंडी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्म संघ भूत नाथ मंदिर मंडी के अध्यक्ष भीम चंद सरोच ने नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। उन्होंने बताया कि धर्मसंघ की साधारण सभा का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर महाजन बाजार में संपन्न हुई था। जिसमें भीम चंद सरोच को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था और यह भी निर्णय लिया गया था कि अध्यक्ष ही नई कार्यकरिणी का गठन करेंगे।
अध्यक्ष ने हरीश वैद्य अध्यक्षता में चार सदस्य उप समिति का गठन किया जिसमें प्रकाश कश्यप, आर के शर्मा और ज्ञान चंद सैनी को सदस्य मनोनीत किया गया और एक सप्ताह में नई कार्यकारिणी बनाने की उन्हें जिम्मेदारी दी गई। उप समिति की सिफारिश पर कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। जिसमें हरीश वैद्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश कश्यप, आर के शर्मा को उपाध्यक्ष, ज्ञान चंद सैनी को महासचिव, मुरारी लाल शर्मा को कोषाध्यक्ष, महेंद्र पाल राणा को वित सचिव, राजेंद्र ठाकुर को प्रचार सचिव, खेम राज गुप्ता को कार्यालय सचिव, हेम राज शर्मा को कार्यालय सह सचिव ,रेवती शर्मा को संगठन सचिव बनाया गया ।
इसके साथ धर्मसंघ की सलाहकार परिषद् में बलबीर शर्मा को संरक्ष , ओमराज शर्मा मुख्य सलाहकार, शिवपाल शर्मा सलाहकार, नरेंद्रकुमार चोपड़ा सलाहकार, अनिल सेन कानूनी सलाहकार , गीतांजलि शर्मा कानूनी सलाहकार नियुक्त किए गए । कार्यकारिणी में प्रकाश धीमान, उत्तम सैनी, दीनानाथ सैनी, शमशेर मिन्हास, प्रकाश चंद वैद्य, जयद्रथ शर्मा, रणजीत सिंह, प्रकाश चंद शर्मा, नरेश धीमान, भगवान दास ठाकुर, यादवेंद्र शर्मा को सम्मिलित किया गया ।
इसके अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ नगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं को भी संघ ने अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है। जिसमें एमएल गुप्ता महाजन सभा, चंद्रशेखर वैद्य वीरमंडल, अशोक शर्मा व्यापार मण्डल, वीरेंद्र भट्ट शीतला समाज पुरानी मंडी, राजेश्वरानंद सरस्वती , मदन लाल शर्मा, देश राज राणा एवम् भीमकाली मंदिर संस्थान , सिद्ध गणपति मंदिर ट्रस्ट, कबीर सभा, वाल्मीकि सभा, एच पी एक्स सर्विसमैंन लीग सदर , रविदास सभा, ब्राह्मण सभा, सनातन धर्म सभा, खत्री सभा,नागरिक सभा, विश्वकर्मा सभा तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद् के प्रधान,महासचिव शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
