Uttar Pradesh

बाबा साहब के अपमानजनक वीडियो पर भड़की भीम आर्मी, कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन

चुनार कोतवाली पर प्रदर्शन करते भीम आर्मी के सदस्य।

– आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दी गिरफ्तारी की जानकारी

मीरजापुर, 18 जून (Udaipur Kiran) । इंटरनेट मीडिया पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक एनिमेटेड वीडियो वायरल होने से दलित समाज में आक्रोश फैल गया। बुधवार को भीम आर्मी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चुनार कोतवाली के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।

भीम आर्मी के चुनार विधानसभा अध्यक्ष आर्यन कुमार अंबेडकर ने कोतवाली में तहरीर दी कि मिसिरपुरा गांव के एक युवक ने बाबा साहब के खिलाफ अपमानजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ बाबा साहब का, बल्कि पूरे दलित समाज का गहरा अपमान है।

प्रदर्शनकारियों ने तुरंत आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में भानु प्रताप, विवेक, पवन राठौर, आकाश मिर्जापुरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपराध सत्येंद्र यादव ने बताया कि मामले में एसआई वशिष्ठ नारायण यादव ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top