Uttar Pradesh

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना

चंद्रशेखर

वाराणसी, 30 जून (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना प्रयागराज सर्किट हाउस से कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। एयरपोर्ट से वाे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बताते चलें कि सांसद चंद्रशेखर को कौशाम्बी के लोहंदा गांव में एक पीड़ित परिवार से मिलने जाना था। वाे रविवार काे प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंचे, लेकिन प्रयागराज पुलिस ने उन्हें कौशाम्बी जाने से रोक लिया। पुलिस का कहना था कि लोहदा गांव में जाने की अनुमति नहीं है, इस नाते उन्हें रोका गया है। वहीं कानून व्यवस्था का भी हवाला दिया गया। पुलिस की बात सुनते ही सांसद चंद्रशेखर नाराज हाेकर सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए। यह देख पुलिस अफसरों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। इस बीच चंद्रशेखर को रोकने की जानकारी मिलते ही करछना तहसील में जुटे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना-कोहड़ार रूट पर भड़ेवरा बाजार में सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसे पलट दिया। चक्का जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की टीम कार्यकर्ताओं का तेवर देख पीछे हट गई।

डीसीपी, एसीपी समेत तमाम अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस बल को देख उग्र कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। परिवहन निगम की बसों में भी तोड़फोड़ की गई। वाहनों को जला दिया गया। इसके बाद अफसरों ने सख्त तेवर अपना कर हालात पर काबू पा लिया।

इस संबंध में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि मैं कौशांबी और करछना जाना चाहता था। कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर मुझे रोका गया। हंगामा करने वाले लोग मेरे समर्थक नहीं हैं। मेरे लोग शांतिपूर्वक मेरे साथ सर्किट हाउस में बैठे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top