
भिण्ड, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के भिंड शहर के गोविंद नगर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बिजली कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी राहुल शाक्य (25) अवैध विद्युत लाइन हटाते समय करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बिजली कंपनी की टीम बकाया बिलों के कारण अवैध कनेक्शन हटाने पहुंची थी।
राहुल एक अवैध लाइन को काटते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी कर्मचारी उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। रामनगर निवासी राहुल पिछले कुछ समय से बिजली वितरण कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
स्थानीय नागरिकों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के जानलेवा परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। कंपनी प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी स्थिति दयनीय थी।
(Udaipur Kiran) / Anil Sharma
