
नैनीताल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल जनपद के कैंची धाम परिक्षेत्र में मानसखंड परियोजना और बाइपास से जुड़ी विभिन्न निर्माण गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदायी विभाग की ओर से बताया गया कि भवाली बाइपास का कार्य अगस्त तक पूरा होना था, किंतु मानसून के कारण इसमें विलंब हुआ है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि ठेकेदार पर अर्थदंड लगाएं और हर हाल में 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर बाइपास को चालू किया जाए।
इसके बाद उन्होंने कैंची धाम के बाइपास की समीक्षा की। विभाग ने जानकारी दी कि 6 किलोमीटर सड़क को काटने का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 4 किलोमीटर कार्य शेष है। इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। बाइपास में एक पुल का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुल बनने तक इस बाइपास को रातीघाट को जोड़ने वाली पुराने संपर्क मार्ग से अस्थायी रूप से जोड़ा जाए ताकि आपातकालीन वाहनों को जाम से बचाया जा सके। उन्होंने रातीघाट में बने अस्थायी हेलीपैड का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया।
ग्रामीणों ने नदी से हो रहे भू कटाव की रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवार की मांग रखी। जिलाधिकारी ने रोड कटिंग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन और संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए। कैंची धाम में उन्होंने निर्माणाधीन पार्किंग, पैदल पुल, पाथवे, ध्यान केंद्र, सार्वजनिक शौचालय और मेडिकल हेल्प केंद्र का भी निरीक्षण किया और सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
