Haryana

हिसार : कारगिल विजय दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भावना प्रथम

विजेता छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि।

हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस पर गांव डोभी के सनराइज हाई स्कूल

में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके आयोजक मेरा युवा भारत तथा आजाद हिन्द

युवा क्लब किरतान रहे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजवीर सिंह शामिल हुए।

भाषण प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति कर भावना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि ने शनिवार काे बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह देश के बहादुर जवानों ने दुश्मन

को शिकस्त दी और उनके छक्के छुड़ा दिए। भारतीय जांबाजों ने विजय का तिरंगा फहरा दिया

और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है और इसी दिन

अपनी जान की परवाह न करते हुए सबसे ऊंची चोटी पर चढ़कर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

ऐसे वीर बहादुरों को शत शत नमन। उनकी याद में हम विजय दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि जवान खुद अपनी

जान गंवाकर हमारी सुरक्षा करते हैं। ऐसे वीरों को याद रखना हम सभी का कर्तव्य है। आयोजन

में गांव किरतान से आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य सहित बादर सिंह, कमलेश,

मुस्कान, अनीता आर्य, प्रोमिल आर्य, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top