Uttrakhand

कालाढूंगी में दायित्वधारी भट्ट ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

कालाढूंगी में दायित्वधारी मंत्री श्री सुरेश भट्ट ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

हल्द्वानी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण एवं स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने सोमवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काटकर शिविर की शुरुआत की और स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे लोगों का हालचाल जाना।

भट्ट ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत नैनीताल जिले में 21 सितंबर तक 532 सामान्य शिविर और 25 विशेष शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इनसे 8672 पुरुष और 16238 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। जिले में 1 लाख से अधिक लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर अब तक 6060 सामान्य शिविर और 177 विशेष शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनसे दो लाख 67 हजार से अधिक लाभार्थियों को सीधा फायदा मिला है।

श्री भट्ट ने कहा कि “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करेगा। इसी उद्देश्य से इन शिविरों में गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच और स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।” साथ ही उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा, ग्राम प्रधान नेहा पांडे, मंडल महामंत्री विनोद बुढ़लाकोटी, हरीश मेहरा, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, एसीएमओ डॉ. स्वाति भंडारी, डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, डॉ. अमित मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top