
जोधपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं पूर्व वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्यशाला/जोधपुर) अनिल भाटी ने मास्टर वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान भर से 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। स्वर्ण पदक विजेता भाटी का नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार सहित सेवानिवृत प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर गजे सिंह, सुनील टाक, मदनलाल बैरवा, सोहनलाल भाटी, महेश व्यास, ज्योतिप्रकाश माथुर, राजूराम सिंगोदिया और मनोहर पुनिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
