Delhi

भारती नगर को स्वच्छता पहल में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए एनडीएमसी की दूसरी अनुपम कॉलोनी किया घोषित

एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा

नई दिल्ली, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने सतत एवं स्थायी स्वच्छता और समुदाय-आधारित स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गुरुवार को भारती नगर को अपने अधिकार क्षेत्र में दूसरी अनुपम कॉलोनी घोषित किया। उन्होंने कहा कि अनुपम कॉलोनी ‘एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ’ के प्रति एनडीएमसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है ।

भारती नगर के परिवर्तन की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए केशव चंद्रा ने अनूठी स्वच्छता पहलों को अपनाने के लिए निवासियों की सराहना की।

केशव चंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि अनुपम कॉलोनी मॉडल यह दर्शाता है कि कैसे सामूहिक नागरिक भागीदारी जब मजबूत नागरिक बुनियादी ढांचे द्वारा समर्थित हो तो शहरी स्वच्छता और स्थिरता में ठोस सुधार ला सकती है।

उन्होंने आगे घोषणा की कि भारती नगर और चाणक्यपुरी-डी1 डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स और सत्य सदन के सकारात्मक परिणामों के आधार पर एनडीएमसी निकट भविष्य में अन्य आवासीय कॉलोनियों में भी इस मॉडल को लागू करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों के अनुरूप नवीन और समावेशी पहलों के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने और सतत शहरी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस घोषणा समारोह में एनडीएमसी के सचिव डॉ. तारिक थॉमस, राजीव कुमार जैन ( स्वच्छता सलाहकार) और एनडीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के उत्साही प्रतिनिधि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि ‘एक स्वच्छ और हरित कल के लिए एक साथ’ के दृष्टिकोण के साथ शुरू की गई अनुपम कॉलोनी पहल उन आवासीय क्षेत्रों को मान्यता देती है, जो नवीन स्वच्छता की पहल के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। भारती नगर अब चाणक्यपुरी-डी1डी2 ऑफिसर्स फ्लैट्स और सत्य सदन (जिसे पिछले महीने पहली अनुपम कॉलोनी घोषित किया गया था) के साथ राजधानी में अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के नए मानक स्थापित करने में शामिल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top