
मोतिहारी विधानसभा का एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोतिहारी विधानसभा का एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने किया।
उक्त सम्मेलन में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए पूर्व के राजद के कार्यकाल के माहौल का वर्णन किया। उन्होंने अपने जनसरोकार से संबद्धता की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूँ और साधारण लोगों के कष्ट और समस्या से परिचित हूं। इसलिए जब मैं विधायक बना तो आम आदमी का विधायक बन कर अभी तक का कार्यकाल बिताया। स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय ने कहा कि आज हर तरफ विकास हो रहा है। समाज के हर तबका में एनडीए के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रमोद कुमार जैसा सहज और सरल प्रतिनिधि आपको नहीं मिलेगा। सहजता के साथ विकास कार्यों को लेकर उनकी दृढ़ता अनुकरणीय है।
मंत्री पाण्डेय ने केंद्र और बिहार सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम को बताया वोट जिनके समय के लूट लिए जाते थे, वो लोग आज वोट चोरी की बात कह रहे हैं जो हास्यास्पद है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार के क्रिया कलाप को रेखांकित करते हुए कहा कि शहर से लेकर गाँव तक इनके द्वारा बिजली फीडर के माध्यम से बिजली की उपलब्धता सुलभ बनी है। आज बिहार की सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं कुछ विकास का जो काम कर पा रहा हूँ उसमें प्रमोद जी का बड़ा योगदान है। कल को अगर कोई लुटेरा और डकैत आपका प्रतिनिधि बन गया तो फिर मोतिहारी के विकास का रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा। आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने जीते जी किसी अपराधी के ध्वज को उठाने नहीं देंगे।विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए तैयार रहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
