HimachalPradesh

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला मंडी अध्यक्ष सीमा शर्मा ने की जिला पदाधिकारियों एवं मंडलाध्यक्षाओं की घोषणा

सुनीता ठाकुर जिला महामंत्री।

मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला मंडी की जिला अध्यक्षा सीमा शर्मा ने जिला पदाधिकारियों एवं सभी मंडलों की मंडल अध्यक्षाओं की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। भाजपा महिला मोर्चा संगठनात्मक जिला मंडी में सीमा शर्मा ने जिला पदाधिकारियों में खिम दासी, थुनाग, सुमन ठाकुर, नेरचौक, पुष्पा ठाकुर, मंडी व मोनिका, बल्ह-रिवाल्सर को जिला उपाध्यक्षाव सुनीता ठाकुर, सनोर व सावित्री देवी, मंडी को जिला महामंत्री व सुशीला, बालीचौकी को जिला कोषाध्यक्ष व पुष्पा गुलेरिया, नेरचौक, भीमा देवी, जंजैहली, सुनीता वर्मा, मंडी, वीना भवानी, नेरचौक व सविता शर्मा, जोगिन्द्रनगर व जोगेश्वरी, द्रंग जिला प्रवक्ता व सरला देवी, कोटली मंडल को जिला आई.टी. प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

इसके अतिरिक्त शर्मा ने मंडल की अध्यक्षाओं में कला ठाकुर को जंजैहली, रीना ठाकुर को थुनाग, डिम्पल ठाकुर को बालीचौकी, अंजना रावत को नेरचौक, नीलम को बल्ह-रिवाल्सर, सत्या देवी को कोटली, हरेंद्रा कुमारी को द्रंग, लीला देवी को स्नोर, सपना को पधर, रीता देवी को जोगिंद्ररनगर, रीमा राठौर, चौंतड़ा व अंजना को लड-भड़ोल मंडल की अध्यक्षा नियुक्त किया गया है ।

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा सीमा शर्मा ने कहा की यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षाओं को उनके नव दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व भाजपा जिला मंडी अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top