
रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के पदाधिकारियों ने नई सराय स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के सभागार में बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर पोस्टर विमोचन किया।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष सह सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गोविंद मेवाड़ ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए वृहद रूप से तैयारी की जा रही है। पोस्टर विमोचन में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ के समाजसेवी पवन अग्रवाल उपस्थित हुए। मौके पर पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचकर समाज में दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए यह सामूहिक विवाह समारोह मिल का पत्थर साबित होगा।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, मंत्री सरदार मनमोहन सिंह लांबा, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमित साहू, उमेश राजगढ़िया, पूर्व मंत्री रंजीत चौधरी महिला सहभागिता पूनम सिंह उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
