
जबलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में विजयनगर थाना अंतर्गत PNT कॉलोनी में भारत संचार निगम लिमिटेड की शुक्रवार शाम पुरानी जर्जर बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। जैसे ही बिल्डिंग गिरी,आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी। फिलहाल एक व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। लोगों ने तुरंत युवक को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे,वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। घायल की पहचान अभिषेक रैकवार के रूप में हुई है,जो नशे का आदी बताया जा रहा है और घटना के वक्त नशा करने वहां पहुंचा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह इमारत कई साल पुरानी थी। बिल्डिंग गिरने की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गए स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह बिल्डिंग काफी समय से खस्ताहाल थी और कभी भी गिरने की स्थिति में थी। इलाके के लोगों का कहना है कि PNT कॉलोनी में कई और पुरानी इमारतें खड़ी हैं,जिनकी हालत भी इसी बिल्डिंग जैसी है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यदि कोई व्यक्ति दबा हो तो उस तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। PNT कॉलोनी की जर्जर पड़ी वीरान पड़ी इन इमारतों को नशाखोरो ने अपना ठिकाना बना रखा है जिसकी शिकायत क्षेत्रीयजन कई बार कर चुके हैं|
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
