Jammu & Kashmir

भारत अन्नशुद्धि पदयात्रा पहुँची जम्मू प्रेस क्लब, शुद्ध एवं रसायनमुक्त भोजन के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान को मिल रहा समर्थन

जम्मू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुद्ध और रसायनमुक्त भोजन के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की 4000 किलोमीटर लंबी भारत अन्नशुद्धि पदयात्रा शनिवार को जम्मू पहुँची। यह यात्रा 6 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे जम्मू प्रेस क्लब से औपचारिक रूप से प्रारंभ होगी। इस पहल से जुड़े आयोजकों ने पत्रकारों से मुलाकात कर बताया कि यह यात्रा पूरे देश में शुद्ध खाद्य पदार्थों को लेकर चेतना जगाने का प्रयास है। रसायनों से युक्त भोजन के बढ़ते खतरे और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए इस पदयात्रा की परिकल्पना की गई है।

पदयात्रा के संयोजकों ने मीडिया से अपील की कि वे इस राष्ट्रव्यापी अभियान को समर्थन दें और इसके संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका से एक स्वस्थ भारत की दिशा में जनभागीदारी को और बल मिलेगा। आयोजकों ने इस पहल को हर वर्ग, खासकर युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने की योजना बनाई है ताकि पारंपरिक, जैविक और पोषक आहार की ओर समाज का रुझान बढ़ाया जा सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top