Jammu & Kashmir

बाबा अमरनाथ यात्रियों के लिए अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति का भंडारा छठे दिन भी जारी

बाबा अमरनाथ यात्रियों के लिए अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति का भंडारा छठे दिन भी जारी

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर लगाया गया विशाल भंडारा 2 जुलाई से प्रारंभ हुआ था, जो छठे दिन भी पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से जारी रहा। समिति द्वारा आयोजित यह नौवां भंडारा है, जो अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विशेष रूप से लगाया गया है। हर दिन संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण और जयघोष के साथ भगवान शिव को भोग अर्पित कर भंडारे की शुरुआत की जाती है। आज के भंडारे का शुभारंभ बनारस से पधारे चन्दन जी महाराज ने किया, इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुनील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भंडारे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि यह भंडारा पूरी तरह सात्विक, पौष्टिक और ऊर्जावान भोजन पर केंद्रित है। विशेष रूप से व्रत एवं उपवास रखने वाले यात्रियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है, जो अन्य भंडारों में विरले ही देखने को मिलती है।

उन्होंने बताया कि समिति ने वर्ष 2018 में अमरनाथ यात्रा के दौरान 62 दिनों तक लगातार भंडारा चलाकर एक मिसाल कायम की थी। इस बार भी समिति के सेवादार तन, मन और धन से पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

यात्रियों को भोजन के साथ-साथ यात्रा संबंधी आवश्यक जानकारी भी वरिष्ठ सेवादारों द्वारा दी जा रही है। भंडारे के प्रबंधक रमन शर्मा ने बताया कि समिति का उद्देश्य यात्रियों को हर परिस्थिति में हर संभव सुविधा देना है, चाहे मौसम प्रतिकूल हो या भीड़ अधिक। सेवा ही धर्म मानकर हर सेवादार अपनी भूमिका निभा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top