
वाराणसी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में नदेसर स्थित इमलाक कालोनी से संचालित सर्वोदय वेलफेयर सोसायटी की ओर से राज राजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में अक्षय नवमी के पावन अवसर पर विशाल भंडारा का अयोजन हुआ। अक्षय नवमी की सायंकाल से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा।
सर्वोदय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने बताया कि अक्षय नवमी का दिन पवित्र पावन है, भगवान विष्णु की भक्ति और आंवले के लिए इस दिन को आस्था के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में अक्षय नवमी शुभ दिन भी माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस भंडारा करने का अपना अलग ही पुण्य है।
भंडारा में मुख्य रूप से लक्ष्मी पाण्डेय, श्वेता राय, रितेश पाण्डेय, ममता पाण्डेय, सिंधु पाण्डेय, दर्श पाण्डेय, शिवप्रकाश राय, अनुराधा राय, पत्रकार शरद चंद्र बाजपेयी, प्रदीप सिंह ने अपनी अपनी सेवाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
