Jammu & Kashmir

भल्ला का प्रशासन पर हमला, बाढ़ सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप

Bhalla attacks the administration, accuses it of negligence in flood safety measures

जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने शुक्रवार को हालिया बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक से बाढ़ सुरक्षा उपायों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते अगस्त के आखिरी सप्ताह आई बाढ़ ने जम्मू संभाग में व्यापक नुकसान पहुंचाया। भल्ला धराप, धराप कोठे और शेरगढ़ गांवों में प्रभावित परिवारों से मिले। किसानों ने उन्हें बताया कि सैकड़ों कनाल धान व अन्य खड़ी फसलें बह गईं या जलमग्न हो गईं। भल्ला ने कहा कि घर, सड़कें और बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह प्रशासन की विफलता का परिणाम है।

उन्होंने 2014 की बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि तब से अब तक कोई दीर्घकालिक योजना नहीं बनाई गई। भल्ला ने कहा बलोल नाले से बहने वाले पानी को रोकने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया। बार-बार चेतावनी के बावजूद नदी किनारों को मजबूत करने और जलनिकासी प्रणाली सुधारने पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा देने में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए। भल्ला ने अधिकारियों से तुरंत नुकसान का आकलन करने, राहत पैकेज देने, सिंचाई चैनल बहाल करने और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।

भल्ला ने कहा कि यदि सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो बार-बार आने वाली बाढ़ से गांवों की अर्थव्यवस्था बर्बाद होगी और किसान पलायन को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से समग्र बाढ़ प्रबंधन नीति अपनाने की अपील की और आश्वासन दिया कि कांग्रेस प्रभावित परिवारों की आवाज उठाती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top