
जम्मू, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चल रहे जन संपर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन की व्यापारी विरोधी नीतियों और आर्थिक कुप्रबंधन के लिए कड़ी आलोचना की जिसने क्षेत्र में व्यापारिक समुदाय पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
जम्मू में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीसीआई) हाउस में एक बैठक के दौरान प्रमुख व्यापारियों और उद्योगपतियों की एक सभा को संबोधित करते हुए भल्ला ने कहा कि राज्य के दर्जे से लंबे समय तक इनकार ने एक गंभीर शासन शून्यता पैदा कर दी है जिससे जम्मू-कश्मीर के लोग अशक्त हो गए हैं और क्षेत्र का आर्थिक ताना-बाना गंभीर रूप से बाधित हो गया है। समाज का हर वर्ग पीड़ित है लेकिन जम्मू का व्यापारिक समुदाय विशेष रूप से भाजपा के उदासीन और अनुत्तरदायी दृष्टिकोण का खामियाजा भुगत रहा है।
भल्ला ने कहा बढ़ते घाटे से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने के बजाय
प्रशासन ने ऐसे फैसले लिए हैं जिससे उन पर और बोझ पड़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-नियंत्रित प्रशासन ने हितधारकों से परामर्श किए बिना मनमाने और व्यापार-विरोधी उपायों को लागू किया है जिससे पहले से ही संघर्षरत अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ा है। भल्ला ने कहा कि यह दृष्टिकोण संवेदनशीलता और जवाबदेही की कमी को दर्शाता है जिसे केवल जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य की बहाली के माध्यम से ही ठीक किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
