
अयोध्या, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट श्रीराम शरणम् लाजपतनगर दिल्ली के 850 साधकों ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर स्थित श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (पीएफसी) में प्रथम तल पर आज प्रथम बेला में सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ और भजन कीर्तन किया। राम मन्दिर ट्रस्ट की ओर से ऐसे आयोजनों के सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया सभी साधक मोहित महाजन के नेतृत्व में अयोध्या प्रभु श्रीराम लला के दर्शन को आए हैं।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
