

हरदोई,16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजनेताओं, गायकों और प्रमुख संतों द्वारा हरदोई को “भक्त प्रहलाद नगरी” के रूप में दी गई पहचान के बाद जिले के उत्साही युवाओं ने इसकी सांस्कृतिक और पौराणिक महत्ता को प्रोत्साहित करते हुए जिले के श्री खाटू श्याम मंदिर की महिमा पर आधारित एक नया भजन तैयार किया है। यह भजन हरदोई के धार्मिक संगठन श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के सदस्यों की ओर से स्थापित जी म्यूजिक कंपनी का दूसरा संगीत प्रयास है। पहला भजन “भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई” की सफलता के बाद यह दूसरा एल्बम जारी किया गया है।
भजन एल्बम की सीडी का विमोचन रविवार को हरदोई बाबा मंदिर के पास आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया, जिसमें कानपुर की गायिका दीपांशी तिवारी, सीतापुर के भजन गायक दुर्गांश शुक्ला, शाहजहांपुर के गायक मयंक अग्रवाल तथा हरदोई के गायक अपूर्व गुप्ता ने संयुक्त रूप से रिलीज़ किया। यह भजन अब यूट्यूब के साथ-साथ एप्पल म्यूजिक, अमेज़न म्यूजिक, जियो सावन, स्पोटिफाई, लाइन सहित 35 प्रमुख संगीत मंचों और हरदोई एफएम रेडियो ‘जागो’ पर भी उपलब्ध रहेगा।
जी म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर और श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल के महासचिव गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हरदोई की सांस्कृतिक पहचान को पुनः स्थापित करना है। सह-निर्माता संकेत तिवारी ने कहा कि भजन के संगीत में 1960 के दशक की धुनों और वाद्य यंत्रों की शैली का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे इसे एक कालजयी स्पर्श मिल सके। वीडियोग्राफी में सहयोग कर रहे गौरव पांडे ने बताया कि वीडियो भी उसी पुराने दौर की भावना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
भजन में स्वर अमन सिंह और संध्या ने दिए हैं, जबकि गीत अभिषेक गुप्ता और अपूर्व गुप्ता ने लिखा है। दर्शक यूट्यूब पर “जी म्यूजिक हरदोई” सर्च कर इस भजन को देख और सुन सकते हैं।————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना