Uttar Pradesh

सांसद के माता-पिता की स्मृति में भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

फोटो

औरैया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। प्रथम दिन भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली। यात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जो नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं।

प्रख्यात कथावाचक आचार्य शांतनुजी महाराज ने सबसे पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीले वस्त्रधारी एक हजार आठ महिलाएं और कन्याएं कलश सिर पर धारण कर यात्रा में सम्मिलित हुईं। उन्हें माथे पर तिलक लगाकर तथा गंगाजल छिड़ककर शुभारंभ कराया गया। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों नहरपुल, किशोरारोड, क्रॉसिंग रोड, रेलवे स्टेशन रोड और औरैया रोड से होकर पुनः कथास्थल पर पहुंची।

हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ कथा आयोजन की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी दिनों की कथा श्रवण के प्रति उत्सुकता दिखाई।

इस अवसर पर अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह (भोले) एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेमशीला, गजेंद्र सिंह व पत्नी पूनम, जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात नीरज रानी, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचौसी राजेंद्र सिंह (राजू), जितेंद्र सिंह मुन्ना व पत्नी पल्लवी, ब्लॉक प्रमुख सहार आकाश सिंह ऋषि सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top