
–बाल श्रम व मानव तस्करी के आरोप में दर्ज है केस
प्रयागराज, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही के विधायक जाहिद बेग की अग्रिम जमानत अर्जी पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
अर्जी की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने किया है। बता दें कि भदोही कोतवाली में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाल श्रम और मानव तस्करी के आरोप में विधायक जाहिद बेग पर एफआईआर दर्ज कराया है। विधायक ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
