Uttar Pradesh

भदोही : चकवा महावीर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

मंदिर पर उमड़े भक्त

भदोही, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के अंतिम साेमवार के अगले दिन मंगलवार काे उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में स्थित प्रसिद्ध चकवा महावीर मंदिर में बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर में आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से हनुमान जी के दर्शन-पूजन और प्रसाद अर्पित किया।

भक्तों की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण के बाहर तक दिखाई दीं। बजरंगबली की जय के जयघाेष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। यहां लगे मेले में महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली। बच्चों ने खिलौनों, झूलों और मिठाइयों का आनंद लिया, तो वहीं महिलाओं ने श्रृंगार, वस्त्र और घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। लोकल हस्तशिल्प और व्यंजनों की दुकानों ने भी मेले की रौनक को और बढ़ा दिया।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती गई। मेले में हर चौराहे और गली में पुलिस बल तैनात रही। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पुलिस के जवान लगातार निगरानी करते रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

मेले में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि चकवा महावीर मंदिर का बुढ़वा मंगल मेला सालों से एक परंपरा के रूप में मनाया जाता रहा है। यहां आने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर पहुंचे और व्यवस्था का जायज़ा लिया।

————

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top