Jammu & Kashmir

लगातार बारिश से भद्रवाह प्रशासन अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की अपील

जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भद्रवाह उपमंडल में लगातार खराब मौसम और भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताज़ा चेतावनी के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रविवार को अवकाश होने के बावजूद सभी सरकारी दफ्तर आपात स्थिति से निपटने के लिए खुले रखे गए।

पिछले आठ घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भद्रवाह और आसपास के क्षेत्रों में नदियों व नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ और जलभराव का खतरा बढ़ गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त भद्रवाह सुनील कुमार भुटियाल ने जनता से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए एएसपी कार्यालय और सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भद्रवाह में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top