RAJASTHAN

युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा बीएफजीआई : डॉ. एम.पी. पूनिया

युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा बीएफजीआई : डॉ. एम.पी. पूनिया

बीकानेर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । होनहार युवाओं को शिक्षा और करियर के सम्बन्ध में सही दिशा दिखाने और उनकी मदद करने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल के रुप में बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएफजीआई) बठिंडा द्वारा 19 और 20 जुलाई को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जेएनवी कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय करियर मार्गदर्शन सह छात्रवृत्ति कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।

बीएफजीआई कैंपस निदेशक और एआईसीटीई के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम.पी.पूनिया ने पत्रकारोंं को बताया कि बीएफजीआई सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति कार्निवल के माध्यम से योग्य छात्रों को 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें सही शैक्षणिक पथ चुनने में मदद करने के लिए विशेषज्ञ कैरियर परामर्श प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। इस आयोजन के दौरान इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कृषि, होटल प्रबंधन, फैशन डिजाइनिंग और जनसंचार, ललित कला, शिक्षा, पैरा मेडिकल, विज्ञान और मानविकी जैसे क्षेत्रों में 60 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश, करियर मार्गदर्शन और छात्रवृत्ति के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। डॉ. पूनिया ने कहा कि बीएफजीआई एक शैक्षणिक संगठन है जो एनएएसी ए प्लस ग्रेड से मान्यता प्राप्त है और यूजीसी अधिनियम 2 (एफ) के तहत अनुमोदित शैक्षणिक संस्थान है।

डीन (प्रवेश) इंजीनियर अमनदीप सिंह ने कहा कि यह केवल प्रवेश अभियान नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य निर्माण का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस कार्निवल में आने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क व्यक्तिगत करियर मार्गदर्शन सत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि वे अपने शैक्षणिक और करियर सम्बन्धी निर्णय समझदारी से ले सकें।

इस अवसर पर संदीप मान, गाैरव कुमार, नवीन सहित अनेक माैजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top