Bihar

बेतिया पुलिस की दोहरी कार्रवाई, गांजा और शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नशे के खिलाफ लौरिया पुलिस की दोहरी कार्रवाई, गांजा और शराब के साथ तीन गिरफ्तार

बेतिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

नशे के धंधे पर रोक लगाने के लिए लौरिया थाना पुलिस ने गुरुवार की रात से शुक्रवार तक लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो अलग-अलग कार्रवाइयों में गांजा और देसी चुलाई शराब के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पहले मामले में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान 12.5 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों की पहचान नितिन कुमार (21 वर्ष, पिता बिनोद पटेल) और प्रंजन पटेल (20 वर्ष, पिता महेन्द्र पटेल), दोनों निवासी ग्राम सोमगढ़ थाना साठी के रूप में हुई। इनके पास से एक मोटरसाइकिल (BR22W5291) भी जब्त की गई।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने सुभाष साहनी (पिता बढ़हु साहनी), निवासी मटियारिया कॉलोनी थाना लौरिया को उसके घर से 5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने किया, जिसमें जयशल कुमार, सौरभ कुमार, पवन कुमार, निशी कुमारी, प्रिया रंजना, अमिताभ नयन राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top