Delhi

रामलीला व दशहरा के आयोजन में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी : रविंद्र इंद्राज

नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने रविवार को कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता हैं। कांवड़ यात्रा का ऐतिहासिक आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ और आने वाले समय में रामलीला व दशहरा के आयोजन में भी श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने वालंटियर के रूप में व्यवस्था में सहयोग दे रहे स्थानीय निवासियों और युवाओं का भी अभिनंदन किया।

कैबिनेट मंत्री ने बवाना विधानसभा क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं संग उत्सव की खुशियां साझा कीं। रविंद्र इंद्राज ने ईश्वर कॉलोनी स्थित कृष्ण सेवा बृज मंडल तथा श्री गुरु कृपा वाटिका में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों के साथ सहभागिता की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश हैं कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की विशेष व्यवस्था रहे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के सहयोग से आयोजन स्थलों के आसपास स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहे, वहीं एंबुलेंस और चिकित्सा दल भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें।

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी धार्मिक आयोजनों के लिए सुचारू प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के परंपरागत त्योहारों की भव्यता का आनंद ले सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top