
लातेहार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जैना, बेतला रेंजर उमेश कुमार दूबे सहित अन्य ने पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर पार्क में पर्यटकों को प्रवेश दिलाया।
यहां बताते चले कि बेतला पार्क जंगली जानवरों के प्रजनन काल को लेकर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से 30 सितम्बर बंद कर दिया जाता है। एक अक्टूबर सेे पार्क को पर्यटकों केेे लिए खोला जाता है। हालांकि इस वर्ष लगातार बारिश होने के कारण पांच अक्टूबर को पार्क को खोला गया ।
बताया जाता है कि इस बार इस बार पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों की सुरक्षा और वन्य जीवों की सहजता को ध्यान में रखते हुए निजी बंद वाहनों से प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है। अब पर्यटक केवल विभागीय अनुमति प्राप्त ओपन सफारी वाहनों से ही पार्क की सैर कर सकेंगे। खुले सफारी वाहनों से सफर के दौरान पर्यटक न सिर्फ जंगली जानवरों को करीब से देख पाएंगे, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद उठा सकेंगे।
पार्क में प्रवेश के लिए शुल्क में वृद्धि भी की गई है ।अब पर्यटकों को कुल ₹2450 शुल्क देना होगा। पार्क प्रशासन ने इस बार पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके लिए पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और गश्ती दल की तैनाती बढ़ाई गई है। सभी गाइड और ड्राइवर यूनिफार्म में रहेंगे और पर्यटकों को जंगल में कहीं भी उतरने या जानवरों को छेड़ने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
