Uttar Pradesh

नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाए बेटिंया: कुंजलता

प्रयागराज के बारा क्षेत्र में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम का छाया चित्र

प्रयागराज, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश सरकार नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन की कई योजनाए संचालित कर रही है। बहन बेटियां और माताएं आगे बढ़ें और पुलिस आप की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से तैनात रहेगी। यह बात मंगलवार को बारा के कृष्णा गेस्टहाउस में मिशन शक्ति5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कुंजलता ने कही।

उन्होंने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे- सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना व हेल्पलाइन नंबर जैसे- वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि अगर उनको कोई व्यक्ति आते-जाते, स्कूल-कॉलेज या अन्य कही परेशान करे तो वो बिना डरे इसकी शिकायत तुरंत उपरोक्त हेल्पलाइन 1090 के माध्यम से कर सकती है, जिसका त्वरित निष्तारण करते हुए जरूरी विधिक कार्यवाही की जायेगी । बालिकाओं व महिलाओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा से कई प्रश्न किये गये जिसका उचित जवाब देकर उनके संदेह का समाधान किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top