RAJASTHAN

हरियाली अमावस्या पर देवनानी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी  फाइल फाेटाे

जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और हरियाली संवर्धन के संकल्प के साथ हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाली अमावस्या न केवल धरती को हरियाली से आच्छादित करने का पर्व है, बल्कि यह मानव-प्रकृति के सनातन रिश्ते की पुनर्पुष्टि भी है।

देवनानी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों के बीच वृक्षारोपण, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को लेकर हमारी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। हमें त्योहारों को केवल परंपरा के रूप में नहीं, बल्कि परिवर्तन के माध्यम के रूप में देखना होगा। उन्होंने कहा है कि प्रकृति को बचाना कोई विकल्प नहीं, यह हमारा कर्तव्य है। देवनानी ने युवाओं से अपील की कि वे इस पर्व पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का व्रत लें। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर वृक्ष, हर पौधा हमारी साँसों की गारंटी है। हरियाली ही जीवन का आधार है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top