Sports

बेहतरीन खिलाड़ियों को मिले सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स, संजू सैमसन बने ‘टी20आई बैटर ऑफ द ईयर’

अवॉर्ड लेते संजू सैमसन

मुंबई, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई में 27वें सीएट क्रिकेट रेटिंग (सीडीआर) अवॉर्ड्स में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत के लिए सुर्खियां बटोरीं। इस समारोह में सबसे ज्यादा चमक संजू सैमसन के नाम रही, जिन्हें ‘मेंस टी20आई बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया।

संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले एक वर्ष में शानदार रहा है। एशिया कप के स्टार्स अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ते हुए सैमसन ने अपनी बेहतरीन निरंतरता, निडर बल्लेबाज़ी और मैच पलट देने की क्षमता से सबको प्रभावित किया। मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालने और मैच फिनिश करने की उनकी कला ने उन्हें भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा बना दिया है। यह अवॉर्ड उनके करियर का एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, जो उनके मैच जीताने वाले योगदान और टीम में बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

टी20 के अन्य स्टार्स को भी मिला सम्मान

वरुण चक्रवर्ती को ‘मेंस टी20आई बॉलर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला।

श्रेयस अय्यर को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए ‘सीएट जियोस्टार अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया।

ओडीआई श्रेणी में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को ‘बैटर ऑफ द ईयर’ और मैट हेनरी को ‘बॉलर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला।

दिग्गजों को भी किया गया सम्मानित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीत के लिए विशेष मोमेंटो प्रदान किया गया।

महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा और भारत के पूर्व स्पिनर बी. एस. चंद्रशेखर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इंग्लैंड के जो रूट को ‘इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और हैरी ब्रुक को ‘मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया।

महिला क्रिकेट में भी भारत का जलवा

भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को ‘बैटर ऑफ द ईयर’ और दीप्ति शर्मा को ‘बॉलर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दोनों खिलाड़ी महिला विश्व कप में व्यस्त होने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाईं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top