
मुरादाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में सोमवार को दशलक्षण धर्म महापर्व का चतुर्थ दिन उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया गया। दिगंबर जैन समाज मुरादाबाद के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि उत्तम शौच धर्म अर्थात आत्मा की वास्तविक स्वच्छता होती है।
आज सुबह शांति धारा एवं प्रथम अभिषेक का परम सौभाग्य राजीव जैन उपाध्यक्ष दिगंबर जैन समाज, लता जैन परिवार मानपुर एवं सुशील जैन, नितिन जैन कार्यकारिणी सदस्य परिवार कोठीवाल नगर को प्राप्त हुआ उनके द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ शांतिधारा एवं श्री जी का अभिषेक किया गया। प्रभु के अभिषेक एवं शांतिधारा के इस भव्य आयोजन में समस्त समाज ने बहुत भक्तिपूर्वक भाग लिया । प्रभु की जयकारों से मंदिर गूंज उठा।
दीपांशु शास्त्री द्वारा उत्तम शाैच धर्म पर प्रवचन दिए गए। प्रवचन के पश्चात प्रश्न मंच एवं लकी ड्राॅ का आयोजन किया गया। एकता जैन धर्मपत्नी मुदित जैन मानपुर द्वारा धार्मिक संस्कार कितने जरूरी हैं, इस पर आधारित संस्कारशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन कमल जैन एडवोकेट द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को एमपी जैन जी की पुण्य स्मृति में संजय जैन, अजय जैन नगर निगम रामगंगा विहार परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी ने परिवार की पुण्य कार्यों की अनुमोदना दी एवं साधुवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज मुरादाबाद के अध्यक्ष अनिल जैन, महिला जैन समाज अध्यक्ष नीलम जैन, राजीव जैन, दीपक जैन, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति अध्यक्ष अरविंद जैन, संयोजक सलिल जैन, अंशु जैन, शुभम जैन, नितिन जैन, प्रीति जैन, रितु जैन, प्रभा जैन, सीमा जैन, शोभा जैन, अमृता जैन इत्यादि की उपस्थिति रहीं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
