Uttar Pradesh

बीईओ सीमा गौतम का छिना प्रभार, 13 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

बीईओ सीमा गौतम का छिना प्रभार, 13 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले
बीईओ सीमा गौतम का छिना प्रभार, 13 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले

हरदोई, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने जिले के 13 बीईओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें सुरसा की बीईओ सीमा गौतम का प्रभार छीनकर उन्हें कार्यालय में अटैच किया है। जबकि डीएल राणा को सुरसा की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसी प्रकार सपना रावत को नगर क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। रामकुमार द्विवेदी को बावन से हटाकर टोडरपुर का बीईओ बनाया गया है। प्रभाष श्रीवास्तव को बावन का प्रभार व मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश कुमार को हरपालपुर से हटाकर शाहाबाद का बीईओ बनाया गया है। अनिल कुमार झा को हरियावां व अतिरिक्त प्रभार टड़ियावा का दिया गया है। संतोष कुमार सिंह को बिलग्राम से हटाकर माधौगंज का बीईओ बनाया गया है। गिरिजेश कटियार को बिलग्राम ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है। सण्डीला बीईओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को भरावन की जगह कछौना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कृष्ण कुमार त्रिपाठी को भरावन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, जबकि अनिल कुमार को टड़ियावा से हटाकर अहिरोरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top