HEADLINES

सरकारी आवास खाली कराने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बेनीवाल

हाईकाेर्ट

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को शहर में आवंटित सरकारी आवास को खाली कराने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ बेनीवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका पर हाईकोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।

याचिका में अधिवक्ता सुमित्रा चौधरी ने बताया कि संपदा अधिकारी ने याचिकाकर्ता को आवंटित विधायक आवास को खाली कराने के लिए गत एक जुलाई को नोटिस दिया था। जिस पर 11 जुलाई को पहली सुनवाई की गई। याचिका में कहा गया कि नोटिस देने की कार्रवाई में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत की पालना नहीं की गई और उससे आवास खाली कराने के लिए मनमानी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में संपदा अधिकारी की ओर से जारी नोटिस और उसके आधार पर की जा रही कार्रवाई को रद्द किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top