
जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आरएलपी नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कुचामन में व्यापारी की हत्या को लेकर भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। कुचामन में तो कई लोगों को धमकियां मिली हैं। प्रदेश में लोगों में खौफ है। लगातार गैंगवार की घटनाएं बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री को पांच बार धमकियां मिल चुकी हैं। सरकार को और पुलिस को सख्त होकर कार्रवाई करनी होगी। एनकाउंटर करने होंगे, जरूरत पड़े तो फेक एनकाउंटर भी करने पड़ेंगे, नहीं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था खत्म हो जाएगी। प्रदेश में कोई सुनने वाला कोई नहीं है। सबकुछ ब्यूरोक्रेट चला रहे हैं। देश में सबसे बुरे हाल राजस्थान के हैं।
गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो यह लोग रंगदारी करते हैं, चौथ वसूली कर रहे हैं, इनका बहुत बड़ा नेटवर्क है। राज्य सरकार को इस नेटवर्क को तोडऩा होगा। राज्य सरकार को केंद्र से बात कर इंटरपोल की मदद लेकर बदमाशों को यहां लाना चाहिए, जिससे इस गैंग की कमर टूट सके। लोगों में खौफ हैं। कुचामन के व्यापारी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो उसे मार दिया गया। प्रदेश में एक और लड़ाई की जरूरत है, जिसे हम लड़ेंगे। अपराधियों को लेकर बड़ी लड़ाई हम राजस्थान में लडऩे वाले हैं।
जरूरत पड़े तो फेक एनकाउंटर करो
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यूपी में अपराध पर लगाम लगी है। प्रदेश में कुछ एनकाउंटर की जरूरत है, पुलिस को करने चाहिए। जरूरत पड़े तो फेक एनकाउंटर भी करो, जिससे अपराधियों में कानून का खौफ बना रहे। उत्तर प्रदेश और पंजाब में आतंकवाद व अपराध खत्म हुआ है वैसा ही राजस्थान में होना चाहिए। अब हमारा राजस्थान शांत राजस्थान नहीं रहा है। बीजेपी कांग्रेस के राज में जातिय संघर्ष बढ़ा, गैंगवार बढ़े हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। उन्होंने बदमाशों के वैध निर्माण भी तोडऩे की बात कही।
(Udaipur Kiran) / सतीश
