West Bengal

दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा उपहार, कोलकाता में 22 अगस्त को तीन नए मेट्रो रूट होंगे शुरू

मेट्रो

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 अगस्त को तीन नए मेट्रो रूटों का उद्घाटन होगा। नोआपारा से जय हिंद एयरपोर्ट स्टेशन, रूबी से बेलेघाटा और एस्प्लानेड से सियालदह के बीच यह नई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इनमें से एस्प्लानेड से सियालदह के बीच शुरू होने वाली मेट्रो रूट बहुप्रतीक्षित है और इसके शुरू हो जाने के बाद पूरा महानगर कोलकाता हावड़ा और उत्तर 24 परगना से जुड़ जाएगा। धर्मतल्ला और सियालदह के बीच जैसे ही मेट्रो शुरू होगी तब लोग हावड़ा मैदान से मेट्रो में प्रवेश करने के बाद कोलकाता के कोने-कोने में और उधर दक्षिणेश्वर से लेकर साल्ट लेक तक का सफर एक साथ कर पाएंगे। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता रूपक मित्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को बताया है कि इस उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके उद्घाटन की संभावना है। खबर है कि प्रधानमंत्री उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उत्तर 24 परगना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर कोलकाता पहुंचेंगे। पहले यह कार्यक्रम 20 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलने के कारण तिथि आगे बढ़ाई गई। अब 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के दो प्रमुख कार्यक्रम लगभग तय माने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि नहीं की गई है।

भाजपा की राज्य इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को इस वर्ष शेष पांच महीनों में प्रधानमंत्री के पांच जनसभाओं का प्रस्ताव दिया है, यानी हर महीने एक सभा। जनवरी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भी एक विशाल रैली की योजना है, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मई में अलीपुरद्वार और जुलाई में पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर में सभाएं कर चुके हैं। दोनों अवसरों पर उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव जैसे मुद्दों को लेकर तीखे हमले किए थे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगे होने वाली सभाओं के स्थान इस तरह तय किए जाएंगे, ताकि दक्षिण और उत्तर बंगाल के प्रमुख हिस्सों को कवर किया जा सके। इसके लिए जिलों की सीमाओं के नजदीकी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर काम हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top