Sports

प्रो कबड्डी लीग 2025: प्लेऑफ में वापसी की तैयारी में बंगाल वॉरियर्ज़

मैच के दौरान बंगाल वॉरियर्ज़ की टीम

मुम्बई, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 में बंगाल वॉरियर्ज़ प्लेऑफ़ में वापसी की कोशिश करेगी। सीज़न 7 की चैंपियन टीम पिछले चार सीज़नों से लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पाई है। टीम ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए प्रशांत सुरवे को हटाकर नवीन कुमार को नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

नीलामी में वॉरियर्ज़ ने टीम को नया रूप दिया और रेडर देवांक दलाल को 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके साथ ओमिद खोजास्ते, जंग कुन ली, सुशील कांबरेकर और अन्य रेडर्स टीम की ताकत बनेंगे। रेडिंग यूनिट इस बार टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। हालांकि, टीम की डिफेंस लाइन अनुभवहीन है और ऑलराउंडर्स की भी कमी है। केवल शिवांश ठाकुर और नए खिलाड़ी मूलचंद्र सिंह ही ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं।

टीम के पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं, लेकिन टीम को देवांक जैसे कुछ खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर रहना पड़ सकता है। यदि वे फॉर्म में नहीं रहे या चोटिल हो गए, तो प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो सकती है। वॉरियर्ज़ के लिए यह सीज़न निर्णायक साबित हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top