West Bengal

बंगाल बालू तस्करी घोटाले में मुख्य सरगना ईडी की रडार पर

ईडी

कोलकाता, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में अरबों रुपये के बालू तस्करी के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो प्रमुख सरगना शेख जाहिरुल अली और सौरव रॉय के बाद मुख्य सरगना संजीव बॉयड का पता लगाया है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, संजीव बॉयड भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से प्रमाणित एक बीमा एजेंट है। हालांकि जांच एजेंसी को संदेह है कि उसका बीमा कारोबार महज मुखौटा था और असली काम अवैध कारोबारियों के लिए हवाला एजेंट के रूप में काम करना था। बताया जा रहा है कि बॉयड न केवल इन अवैध कारोबारों से होने वाली कमाई को विदेशों तक पहुंचाने में मदद करता था, बल्कि उस धन का एक हिस्सा विदेशी संपत्तियों में निवेश करने की भी व्यवस्था करता था।

इस सप्ताह ईडी ने राज्य भर में दोनों सरगनाओं शेख जाहिरुल और सौरव के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान, कोलकाता के बाहरी इलाके रीजेंट कॉलोनी स्थित बॉयड के कार्यालय और आवास पर तलाशी ली। यहां जांच एजेंसी काे शेख जाहिरुल अली और सौरव रॉय के साथ कारोबारी रिश्तों के सबूत मिले।

ईडी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान बॉयड के एक कॉर्पोरेट संस्थान से संबंधों के भी प्रमाण मिले, जो बालू खनन और व्यापार से जुड़ा हुआ है। यह कंपनी कोलकाता के दक्षिणी हिस्से बेहाला और साल्ट लेक स्थित दो कार्यालयों से संचालन करती है।

इसके अलावा, जांच एजेंसी को बॉयड के संपर्क में रहे कई अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के नामों का भी पता चला है, जो राज्य के अलग–अलग स्थानों से संचालन किया जा रहा है। साथ ही, इनमें कितने लोग अवैध बालू खनन और व्यापार में शामिल है, की भी पुष्टि की जाएगी।——————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top